Infinix का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Zero Flip इस दिन होगा लॉन्च, प्राइस का हुआ खुलासा
Infinix का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Zero Flip इस हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन की प्राइस रेंज और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है।
इस फोन में 6.9 इंच का इनर डिस्प्ले और 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले होगा। इस स्मार्टफोन की 4,720 mAh की बैटरी 70 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का प्राइस 55,000 रुपये से कम होगा।
Infinix के Zero Flip 5G में डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा।
यह स्मार्टफोन 4K रिजॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग 30 fps तक पर करेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में AI व्लॉग मोड होगा जिससे वीडियो एडिटिंग में आसानी होगी।
इसके अलावा GoPro के लिए सपोर्ट और फ्रंट और रियर कैमरा से एक साथ रिकॉर्डिंग के लिए डुअल व्यू मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस स्मार्टफोन में 8 GB का RAM और 512 GB की स्टोरेज हो सकती है।