लीक हुए OnePlus Open 2 के फीचर्स, नोट करें डिटेल्स
OnePlus One 2 जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस फोन की लीक हुई डिटेल्स से इसके कई नए और शानदार अपग्रेड्स का पता चला है।
फोन में आकर्षक डिजाइन होगा, जिसमें बड़ा गोल आकार का कैमरा मॉड्यूल और 10mm से भी पतला पतला प्रोफाइल शामिल होगा। घुमावदार किनारे इसे प्रीमियम लुक देंगे।
फोन को IPX8 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा, जो इसे वाटरप्रूफ बनाता है। यह पिछले मॉडल की IPX4 रेटिंग के मुकाबले बड़ा सुधार है।
फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा, जो इसे हाई परफॉर्मेंस क्षमता देगा। फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा।
फोन में 8 इंच की LTPO मेन स्क्रीन होगी, जो 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। 6.4 इंच की AMOLED कवर स्क्रीन भी मिलेगी।
और पढ़ें