बिना Wi-Fiचलेगा, बात भी करेगा... आ गया Xiaomi का smart कैमरा

Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 4G में बिल्ट-इन 4G LTE कनेक्टिविटी दी गई है। जिससे यह बिना Wi-Fi के भी काम करता है। जहां मोबाइल नेटवर्क है, वहां यह कैमरा आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है।

इस स्मार्ट आउटडोर कैमरा में 5MP ड्यूल कैमरा सेंसर दिया गया है, जो वाइड एंगल और टेलीफोटो व्यू के साथ 3K हाई-रेजोल्यूशन रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

AI बेस्ड डिटेक्शन टेक्नोलॉजी इंसानों और वाहनों के बीच फर्क पहचान सकती है, जिससे सिक्योरिटी ज्यादा सटीक बनती है।

Two-Way वॉइस कॉलिंग फीचर के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन से विजिटर्स, डिलीवरी बॉय या किसी संदिग्ध व्यक्ति से सीधे बात कर सकते हैं।

IP66 Protection & Active Defense IP66 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के साथ यह कैमरा बारिश, धूल और खराब मौसम में भी सुरक्षित रहता है। साउंड और लाइट अलार्म से एक्टिव डिफेंस भी मिलता है।

Xiaomi स्मार्ट आऊटडोर Camera 4 4G की कीमत 379 युआन। जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 5, 011रुपए रखी गई है। यह डिवाइस फिलहाल चीनी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।