Redmi Note 15 Pro Plus भारत में लॉन्च! जानें फटाफट कीमत और फीचर्स
REDMI Note 15 Pro 5G में 6.83-इंच का CrystalRes AMOLED डिस्प्ले,1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ अल्ट्रा-प्रीमियम व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।
200MP कैमरा-फोटोग्राफी का नया लेवलफोन में 200MP OIS कैमरा दिया गया है, जो 16-in-1 पिक्सल बिनिंग, 2x-4x इन-सेंसर जूम और DAG HDR टेक्नोलॉजी के साथ हर लाइट में शानदार फोटो क्लिक करता है।
4nm बेस्ड Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर और Xiaomi IceLoop कूलिंग सिस्टम की मदद से फोन स्मूद गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग में भी दमदार परफॉर्मेंस देता है।
HyperChargeSilicon-Carbon बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ फोन सिर्फ 40 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है, साथ ही 22.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। Google Gemini और Circle to Search जैसे फीचर्स
Extreme Durability & Water प्रोटेक्शन IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग के साथ REDMI Titan Structure फोन को पानी, धूल और गिरने से शानदार सुरक्षा देता है।
इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है। लॉन्च ऑफर में बैंक डिस्काउंट के बाद कीमत 34,999 हो जाती है। फोन 4 फरवरी 2026 से mi com, Amazon और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।