लेटेस्ट Apple डिवाइस से अब खोई चीजें ढूंढना और आसान.. जानें कैसे?
टेक दिग्गज Apple ने अपने पॉपुलर ट्रैकिंग डिवाइस AirTag का सेकंड जनरेशन वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह नया AirTag पहले के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और स्मार्ट बनकर आया है।
डिजाइन वही, लेकिन अंदर से पूरी तरह नयानए AirTag का डिजाइन और साइज पहले जैसा ही रखा गया है, ताकि यूजर्स इसे बैग, वॉलेट, चाबी या पालतू जानवर के कॉलर में आसानी से लगा सकें। हालांकि इसके इंटरनल हार्डवेयर में बड़े बदलाव किए गए हैं।
50% ज्यादा रेंज के साथ बेहतर ट्रैकिंगApple के मुताबिक नया AirTag अब पहले के मुकाबले करीब 50 फीसदी ज्यादा रेंज ऑफर करता है, जिससे दूर रखी चीजों को भी आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।
नई Ultra Wideband चिप का दमइस AirTag में सेकंड जनरेशन Ultra Wideband चिप दी गई है, जो लोकेशन को पहले से कहीं ज्यादा सटीक और तेज़ बनाती है।
ज्यादा तेज आवाज वाला अपग्रेडेड स्पीकरनए AirTag में अपग्रेडेड स्पीकर दिया गया है, जिसकी आवाज अब दोगुनी दूरी तक सुनाई देती है। इससे खोई हुई चीजें ढूंढना और आसान हो गया है।
Apple Watch से भी मिलेगी ट्रैकिंग सुविधाअब यूजर्स Apple Watch की मदद से भी AirTag को ट्रैक कर सकेंगे। यह फीचर Apple Watch Series 9, Ultra 2 और नए मॉडल्स में सपोर्ट करेगा।