Google वेब स्टोर ने Chrome ब्राउजर इस्तेमाल करने वालों के लिए नई सिक्योरिटी चेतावनी जारी की है। कंपनी ने बताया है कि कुछ ब्राउजर एक्सटेंशन वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जो यूजर्स के निजी डेटा के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इन खतरनाक एक्सटेंशनों को एक लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। Google के सिक्योरिटी चेक में ये एक्सटेंशन फेल हो गए हैं, जिसके बाद कंपनी ने तुरंत इन्हें हटाने की सलाह दी है।
ये मालिशियस एक्सटेंशन आपके डिवाइस के क्लिपबोर्ड से डेटा चोरी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, हैकर्स आपके सिस्टम को रिमोट तरीके से कंट्रोल भी कर सकते हैं। इससे पासवर्ड, नोट्स और निजी जानकारी खतरे में पड़ सकती है।
रिपोर्ट में Good Tab नाम के एक्सटेंशन को सबसे ज्यादा जोखिम भरा बताया गया है। इसमें असुरक्षित लिंक बिना चेतावनी के खुल सकते हैं, जिससे हैकर्स आपके अकाउंट, पासवर्ड और यहां तक कि क्रिप्टो वॉलेट तक पहुंच बना सकते हैं।
Child protection एक्सटेंशन, DPS Wensafe और Stock Informer जैसे एक्सटेंशन भी संदिग्ध पाए गए हैं। ये आपकी लॉग-इन डिटेल्स, कुकीज और सर्च रिजल्ट्स के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।
अगर आपके ब्राउजर में ये एक्सटेंशन इंस्टॉल हैं, तो तुरंत हटा दें। इसके बाद Chrome की सेटिंग्स में जाकर About Chrome सेक्शन से ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।