Redmi Note 15 Pro Series को लेकर लंबे समय से चर्चा थी। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट 29 जनवरी घोषित कर दी है।
Redmi Note 15 Pro Series के लिए कंपनी ने अलग माइक्रोसाइट बनाई है। यहां फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ इसकी मुख्य फीचर्स और ऑफर की जानकारी भी दी गई है।
इस सीरीज के साथ ग्राहकों को Free Redmi Watch Move दी जाएगी। इस वॉच की कीमत 1999 है, लेकिन फोन खरीदते ही यह फ्री मिल जाएगी।
फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी होगी। इसमें 100W हाइपरचार्ज और 22.5W रिवर्स चार्जिंग जैसी खासियतें शामिल हैं, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज होगी और दूसरों के फोन को चार्ज करने में भी मदद मिलेगी।
फोन में Snapdragon 7S Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 12GB RAM + 12GB वर्चुअल RAM सपोर्ट है, यानी 12GB रैम वाले फोन में कुल 24GB RAM जैसा अनुभव मिलेगा।
Redmi Note 15 Pro Series में 6.83 इंच AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 3200 निट्स तक है। साथ में AI फीचर्स और Hydro Touch 2.0 सपोर्ट मिलेगा, जिससे स्क्रीन का अनुभव और भी स्मूथ और स्मार्ट होगा।