WhatsApp सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। इसमें कॉल करने और वीडियो कॉल करने के फीचर्स भी हैं। ऐप समय-समय पर नए अपडेट्स और सुविधाएं जोड़ता रहता है।
जब आप किसी को WhatsApp कॉल करते हैं, तो स्क्रीन पर कभी Calling और कभी Ringing लिखा दिखाई देता है।
अगर सामने वाले का मोबाइल डेटा या इंटरनेट बंद है, तो कॉल करने पर स्क्रीन पर Calling लिखा आता है। इसका मतलब है कि कॉल अभी कनेक्ट नहीं हो पा रही है।
अगर सामने वाले का मोबाइल इंटरनेट या WIFI से कनेक्ट है, तो स्क्रीन पर Ringing लिखा आता है। इसका मतलब है कि कॉल उनके फोन तक पहुंच रही है और फोन बज रहा है।
डेटा बंद होने, इंटरनेट में समस्या या फोन ऑफ होने पर भी कॉलिंग लिखा दिखाई देगा। यानी कॉल पूरी तरह कनेक्ट नहीं हुई है।
अगर सामने वाला व्यक्ति कॉल पर व्यस्त है, तो स्क्रीन पर On another call लिखा आता है। इसका मतलब है कि वो अभी किसी दूसरे कॉल पर हैं।