मोबाइल चोरी होने से बचाने के लिए के लिए गूगल Theft protection features लेकर आया है. गूगल ने 3 नए फीचर पेश किए हैं, जो फोन को चोरी होने के बाद भी सुरक्षित रखते हैं.
क्या है ये खास फिचर्स: नए फीचर्स में थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक शामिल है.
Theft Detection Lock: इस फीचर्स में डिवाइस सेंसर्स, वाइफाई और स्मार्ट डिवाइस कनेक्शन की मदद से चोरी हुए फोन को तलाशा जा सकेगा. इसके अलावा फोन लॉक हो जाएगा और कोई भी आपके डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.
Remote Lock Feature: इस फीचर की मदद से फोन चोरी होने पर यूजर्स रिमोट तरीके से डिवाइस को लॉक कर पाएंगे. इसके यूजर्स को android.com/ लॉक पर जाना होगा या फिर फोन नंबर के जरिए भी डिवाइस को लॉक किया जा सकेगा.
Offline Device Lock: गूगल के इस फीचर में फोन चोरी होने के बाद फोन का इंटरनेट बंद नहीं किया जा सकेगा. ऐसा करने पर फोन लॉक हो जाएगा.
ऐसे कर सकेंगे फीचर्स का इस्तेमाल: Step-1: इस फीचर के इस्तेमाल करने के लिए डिवाइस की सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद यहां से theft protection सर्च करके नए गूगल सर्विस पेज पर जाना होगा.
Step-2: इसके बाद All services पर क्लिक करके Personal और device safety के टैब पर क्लिक करना होगा. हालांकि अभी ये फीचर्स सभी देशों के लिए जारी नहीं हुआ है.