स्मार्टफोन से बाहर Asus, AI में एंट्री.. जानें वजह
Asus अब नहीं बनाएगा स्मार्टफोन। पॉपुलर चीनी ब्रांड Asus ने स्मार्टफोन बिजनेस से बाहर निकलने का बड़ा फैसला लिया है।यह फैसला 2026 से लागू होगा।
Asus के चेयरमैन Jonney Shih ने कंपनी के सालाना इवेंट में बताया कि अब स्मार्टफोन R&D को पूरी तरह बंद किया जा रहा है।
Asus की ROG Phone सीरीज़ लंबे समय तक गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट की बेंचमार्क रही है।
फ्लैगशिप प्रोसेसर, कूलिंग सिस्टम और डिस्प्ले इसकी पहचान थे।
घटती सेल, लिमिटेड मार्केट लॉन्च, iQOO और अन्य ब्रांड्स से बढ़ता कम्पटीशन। इन कारणों से Asus ने फोकस शिफ्ट किया।
अब Asus काम करेगा। AI लैपटॉप और वर्कस्टेशन, स्मार्ट ग्लासेज & रोबोटिक्स
Enterprise और Automated Systems.
और पढ़ें...