Instagram पर आ रहा AI Video एडिटिंग टूल, मजेदार होगा वीडियो बनाना
Instagram ने AI-वीडियो एडिटिंग सुविधा की घोषणा की है, जो अगले साल लॉन्च होगी। इस टूल की हेल्प से क्रिएटर्स एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का यूज करके वीडियो को बदल सकेंगे।
आपको बस कुछ शब्द टाइप करने हैं और AI आपके वीडियो को परिवर्तित कर देगा। यह नया फीचर अगले साल आएगा।
इस फीचर में Meta के Movie Gen AI का इस्तेमाल किया गया था। इससे यूजर्स वीडियो बनाने और शेयर करने का तरीका बदल सकते हैं।
Instagram का ये नया टूल Meta का पहला AI-संचालित टूल नहीं है। इससे पहले Movie Gen AI मॉडल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।
एडम मोसेरी ने Instagram पर बताया कि AI टूल अगले साल आएगा। हालांकि, सटीक तारीख अभी नहीं बताई गई है।