स्लिम फोन है तो हिट है... इस हफ्ते लॉन्च होंगे धांसू फोन

इस सप्ताह लॉन्च होने वाले फोन यह साफ संकेत दे रहे हैं कि मार्केट अब भारी-भरकम नहीं, स्लिम और प्रीमियम लुक की ओर बढ़ रहा है। 5mm–6mm मोटाई वाले फोन यूज़र्स की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

स्लिम बॉडी के बावजूद इन फोन्स में Snapdragon 8 Gen 5, Dimensity 9500 और Snapdragon 8 Elite जैसे फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलेंगे। यानी पतला फोन, लेकिन पावरफुल परफॉर्मेंस।

50MP और 64MP कैमरा, पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और iPhone-इंस्पायर्ड कैमरा मॉड्यूल के साथ ये फोन फोटोग्राफी लवर्स को खास तौर पर आकर्षित करेंगे।

स्लिम डिजाइन के बावजूद 5200mAh से लेकर 7000mAh तक की बैटरी, और 90W–120W फास्ट चार्जिंग इन फोन्स को डेली यूज़ के लिए भरोसेमंद बनाती है।

144Hz और 165Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K AMOLED डिस्प्ले और हाई ब्राइटनेस के साथ ये फोन गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग का एक्सपीरियंस अगले लेवल पर ले जाएंगे।

Infinix, Honor, Motorola और RedMagic जैसे ब्रांड इस हफ्ते इंडिया, चीन और ग्लोबल मार्केट में नए ट्रेंड सेट करने को तैयार हैं। अगर आप भी इस तरह के फोन पसंद खरीदना चाहते हैं तो तैयार रहिए।