WhatsApp में आने वाला नया GIF फीचर

WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए जून-जुलाई तक एक बड़ा अपडेट ला रहा है। इस अपडेट में आपके चैट के GIF भेजने का तरीका बदल सकता है।

अब तक WhatsApp GIF भेजने के लिए Tenor का इस्तेमाल करता था। नए अपडेट के बाद यह प्रोवाइडर बदलकर Klipy हो जाएगा।

WABetaInfo ने X पर बताया कि iOS बीटा वर्जन 26.2.10.70 में यह अपडेट दिखा है। टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम में भी यह उपलब्ध है।

Tenor अपनी API सर्विस 30 जून 2026 के बाद बंद कर देगा और नए डेवलपर रजिस्ट्रेशन भी नहीं लेगा। इसलिए WhatsApp ने Klipy के साथ इंटीग्रेशन शुरू कर दिया है।

Klipy एक ऑटोमैटिक GIF, स्टिकर और मीम प्लेटफॉर्म है। यह API सर्विसेज भी देता है और यूजर्स को चैट के दौरान आसानी से GIF सर्च और शेयर करने की सुविधा देगा।

यूजर्स GIF शेयर करना वैसे ही जारी रखेंगे। बस अब GIF पर Tenor के बजाय Klipy का लेबल दिखाई देगा, जिससे चैट अनुभव प्रभावित नहीं होगा।