अब कैमरा किंग कौन? iPhone नहीं, ये फोन हैं असली किंग

कभी प्रोफेशनल फोटोग्राफी सिर्फ DSLR तक सीमित थी, लेकिन आज स्मार्टफोन इतने एडवांस हो चुके हैं कि जेब में ही स्टूडियो क्वालिटी कैमरा मिल रहा है।

लंबे समय से माना जाता था कि सबसे बेहतरीन फोटो सिर्फ iPhone ही खींचता है, लेकिन DXOMARK की नई रैंकिंग ने इस सोच को झकझोर दिया है।

Huawei Pura 80 Ultra को नया कैमरा किंग कहा जा रहा है।1-इंच सेंसर, वेरिएबल अपर्चर और डुअल पेरिस्कोप जूम के साथ Huawei ने साबित कर दिया कि हार्डवेयर ही असली बादशाह है।

Vivo X300 Pro और Oppo Find X8 Ultra ने दिखा दिया कि 200MP सेंसर, Zeiss ट्यूनिंग और मल्टी-पेरिस्कोप लेंस मोबाइल फोटोग्राफी को नई ऊंचाई दे रहे हैं।

iPhone अब भी खास, लेकिन अलग वजह से iPhone 17 Pro कैमरा लिस्ट में चौथे नंबर पर है, लेकिन वीडियो रिकॉर्डिंग और कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी में अब भी इंडस्ट्री लीडर बना हुआ है।

अब सिर्फ ब्रांड नहीं, बल्कि बड़ा सेंसर, ऑप्टिकल जूम और इनोवेशन तय करेगा कि कैमरा फोन का असली किंग कौन है।