Micromax करने जा रही ये बड़ा काम, पक्की हो गई डील

अपने सस्ते फोन से टेक्नोलॉजी मार्केट में गर्दा उड़ाने वाली Micromax ने अब बड़ा कदम उठाया है।

कंपनी ने स्थानीय स्तर पर एआई-सक्षम स्टोरेज चिपसेट मॉड्यूल डिजाइन और निर्माण करने के लिए ताइवानी स्टोरेज चिप कंपनी फ़िसन के साथ एक ज्वाइंट वेंचर स्थापित किया है।

इसका नाम MiPhi है। कंपनी ने इसके लिए नोएडा में उत्पादन शुरू कर दिया है। फिसन NAND नियंत्रकों और NAND भंडारण प्रौद्योगिकियों में अग्रणी है।

इसमें Micromax की 55% हिस्सेदारी होगी और फिसन की 45% हिस्सेदारी होगी।

कंपनी सर्वर के लिए स्टोरेज चिपसेट डिजाइन करने पर ध्यान रखेगी, जो सुरक्षा और रणनीतिक दोनों के लिए इम्पोर्टेंट है।