15 जनवरी को लॉन्च, प्री-ऑर्डर शुरूचाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड iQOO अपना नया पावरफुल स्मार्टफोन iQOO Z11 Turbo 15 जनवरी को चीन में लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO Z11 Turbo में 32 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 0.8x, 1x और 2x जूम सपोर्ट मिलेगा, जिससे ग्रुप सेल्फी और क्लोज-अप शॉट्स दोनों आसान हो जाएंगे।
फोन के रियर में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो 4x जूम, f/1.88 अपर्चर और OIS को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि यह iQOO का पहला 200MP कैमरा स्मार्टफोन होगा।
परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन ने Single-Core में 2753 और Multi-Core में 8990 स्कोर हासिल किया है, जो इसकी फ्लैगशिप-लेवल ताकत दिखाता है।
iQOO Z11 Turbo में Q2 Gaming Chip दी गई है। इसके साथ ही बेहतर हीट कंट्रोल के लिए Ice Dome डुअल-नेटवर्क कूलिंग सिस्टम मिलेगा, जिससे लंबे समय तक स्मूथ गेमिंग संभव होगी।
7600mAh बैटरी और 100W चार्जिंगइस स्मार्टफोन में 7600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी 1TB तक स्टोरेज, 7.9mm स्लिम बॉडी और लगभग 202 ग्राम वजन होगा।