Instagram की ये सेटिंग बदलते ही Reels होगी वायरल
आज Instagram Reels मनोरंजन से आगे बढ़कर पहचान और कमाई का जरिया बन चुकी हैं, लेकिन हर Reel वायरल नहीं होती, इसके लिए सही तरीका जरूरी है।
Creator या Business अकाउंट पर स्विच करने से आपको Insights मिलते हैं। इससे पता चलता है कि आपकी Reels कौन देख रहा है और क्या पसंद कर रहा है।
Reels को वायरल करने के लिए अकाउंट Public होना जरूरी है। Privacy और Account Suggestion से जुड़ी सेटिंग्स सही रहें, तभी Reach बढ़ती है।
कमेंट्स का जवाब देना, दूसरों की Reels लाइक शेयर करना और एक्टिव रहना जरूरी है। Instagram ऐसे अकाउंट्स को ज्यादा लोगों तक दिखाता है।
जब आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा एक्टिव हो, उसी वक्त Reel पोस्ट करें। ट्रेंडिंग ऑडियो आपकी Reel को तेजी से आगे बढ़ाता है।
कोई जादुई बटन नहीं होता। अच्छी क्वालिटी, मजबूत शुरुआत और लगातार मेहनत से ही Reels सच में वायरल होती हैं।
और पढ़ें…