QR code स्कैन करते हैं तो रहें सावधान! हैकर्स ने निकाला तरीका

UPI से भारत में ऑनलाइन पैसे भेजना और प्राप्त करना बहुत आसान बना दिया है, लेकिन, इस आसानी के साथ-साथ कई तरह के फ्रॉड भी बढ़ गए हैं।

इन्हीं में से एक है QR कोड फ्रॉड। जालसाज लोगों से नकली QR कोड स्कैन करवाते हैं, जिससे लोग चंद सेकंड में ही बहुत सारा पैसा गँवा देते हैं।

आइए जानते हैं कि QR कोड फ्रॉड कैसे होते हैं और आप खुद को कैसे बचा सकते हैं।

QR कोड घोटाले में आपको एक नकली या खतरनाक QR कोड दिखाया जाता है। ये धोखेबाज अक्सर ऐसी जगहों पर ऐसा करते हैं जहां लोग भरोसा करते हैं जैसे दुकान।

जालसाज एक QR कोड बनाता है जो असली लगता है, लेकिन असल में आपके पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर देता है। जब आप इस कोड को स्कैन करते हैं।

UPI से पैसे भेजते समय, सीधे दूसरे व्यक्ति के UPI ID या मोबाइल नंबर पर पैसे भेजना बेहतर होता है. QR कोड पर भरोसा करने से बचें।