Realme Neo 8: फ्लैगशिप पावर लीक! जानें फटाफट

Realme अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme Neo 8 को लगातार टीज कर रहा है। अब यह फोन Geekbench पर नजर आया है, जिससे इसके दमदार परफॉरमेंस की झलक मिलती है।

Snapdragon 8 Gen 5 और 16GB RAM Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक Realme Neo 8 में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 16GB रैम और Android 16 का सपोर्ट मिल सकता है।

Geekbench स्कोर ने बढ़ाई हलचल Geekbench 6.5 टेस्ट में फोन ने Single Core, 2,876 Multi Core, 9,245 का स्कोर किया है, जो इसे एक पावरफुल फ्लैगशिप कैटेगरी फोन बनाता है।

AMOLED डिस्प्ले और 165Hz रिफ्रेश रेट लीक्स के अनुसार फोन में 6.78-इंच Samsung AMOLED डिस्प्ले, 1.5K रेजोल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

कैमरा, बैटरी और प्रीमियम डिजाइन Realme Neo 8 में ट्रिपल रियर कैमरा, पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 16MP फ्रंट कैमरा, 8000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।

फोन में मेटल फ्रेम, ग्लास बैक और IP68/IP69 रेटिंग दी जा सकती है। यह iQOO Z11 Turbo, Moto X70 Air Pro और OnePlus Ace 6T को सीधी टक्कर देगा।