ChatGPT छोड़ना है? ऐसे करें अकाउंट डिलीट

ChatGPT आज हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, लेकिन ज्यादा इस्तेमाल सोचने और सीखने की आदत पर असर डाल सकता है। डिजिटल डिटॉक्स के लिए अकाउंट डिलीट करना एक विकल्प है।

अकाउंट डिलीट करने से पहले जान लें ChatGPT अकाउंट डिलीट करने के बाद पूरा डेटा हमेशा के लिए मिट जाता है। यह प्रक्रिया वापस नहीं ली जा सकती।

सवाल उठता है कि PC, Laptop से अकाउंट कैसे डिलीट होगा। तो उसके लिए ChatGPT वेबसाइट खोलें। लॉग इन करें।प्रोफाइल पर क्लिक करें। फिर Settings उसके बाद Account और Delete Account कर कन्फर्म करें।

अब मोबाइल Android, iPhone से अकाउंट डिलीट करना है तो ChatGPT ऐप खोलें । मेन्यू में जाएं फिर प्रोफाइल,  Settings में Data Controls दिखेग और  फिर Delete OpenAI Account पर क्लिक कर खत्म करें।

अगर आपने Google Play या किसी अन्य प्लेटफॉर्म से सब्सक्रिप्शन लिया है, तो अकाउंट डिलीट करने से पहले उसे अलग से कैंसल करना जरूरी है।

30 दिनों के अंदर सारा डेटा सर्वर से हट जाएगा। उसी ईमेल से दोबारा ChatGPT अकाउंट नहीं बनाया जा सकेगा।