Google ने बताया New Year में हो रहे स्कैम से कैसें रहें सेफ

नए साल को लेकर Google ने Gmail यूजर्स को फेस्टिव स्कैम से बचने की सलाह दी है। Google ने Gmail सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में जानकारी दी है।

Google ने बताया कि कंपनी ने पिछले कुछ सालों में Gmail के सिक्योरिटी फीचर्स को बेहतर बनाया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल स्पैम मैसेज में 35 फीसदी की गिरावट आई है।

Google ने बताया है कि कैसे स्कैमर्स फ्री हॉलिडे ऑफर के नाम पर लोगों को ठगते हैं। स्कैमर्स फर्जी लिंक के जरिए यूजर्स के फोन में सेंध लगाते हैं।

स्कैमर्स फर्जी शिपिंग नोटिफिकेशन भेजते हैं, जिसमें आपसे एक लिंक पर क्लिक करने और पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स जैसी जानकारी देने के लिए कहा जाता है।

स्कैमर्स ऑनलाइन डोनेशन की भी अपील करते हैं और संगठन का फर्जी वेबसाइट बनाकर या गलत जानकारी देकर लोगों से ठगी करते हैं।

Gmail में फिल्टर ऑप्शन भी दिया होता है जिसका इस्तेमाल आप Spam Email को सर्च करने और ईमेल्स को हटाने के लिए कर सकते हैं।