जून से बढ़ेंगे मोबाइल रिचार्ज की कीमतें

2026 में मोबाइल टैरिफ बढ़ने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनियां लगभग दो साल बाद टैरिफ बढ़ाने की योजना बना रही हैं, जिससे आम लोगों की जेब पर असर पड़ेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, जून तक भारत में मोबाइल टैरिफ में लगभग 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। यह पुराने इंडस्ट्री ट्रेंड्स से मेल खाती है।

डेटा का लगातार बढ़ता इस्तेमाल, पोस्टपेड प्लान की ओर झुकाव और यूजर्स की बढ़ती जरूरतें मोबाइल ARPU को बढ़ा रही हैं।

रिचार्ज कीमतों में बढ़ोतरी और प्राइसिंग स्ट्रेटेजी के चलते FY27 में मोबाइल सेक्टर का रेवेन्यू ग्रोथ 16% सालाना तक पहुंच सकता है, जो FY26 के 7% से ज्यादा है।

टैरिफ बढ़ने से ARPU बढ़ेगा, लेकिन कुछ सब्सक्राइबर कीमतों के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं, जिससे यूजर बेस पर असर पड़ सकता है।

Reliance Jio टैरिफ में 10-20% बढ़ोतरी कर सकता है, Airtel के साथ वैल्यूएशन बराबर करने के लिए। Vodafone Idea को FY27-FY30 तक मोबाइल रेट में कुल 45% बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है।