OnePlus Open 2 में मिलेंगे नए फीचर्स

Oppo Find N5 को OnePlus Open 2 के नाम से रीब्रांड किया जाएगा और पूरी दुनिया के बाजारों में बेचा जाएगा। हालांकि,  कंपनी ने अभी इसपर कोई जवाब नहीं दिया है।

Oppo Find N5 टेस्टिंग स्टेज में पहुंच गया है। इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर हो सकता है। इससे फोल्डेबल फोन की स्पीड और एफिशिएंसी अच्छी होगी।

OnePlus Open में यह फीचर गायब था। नए फोन में वायरलेस चार्जिंग देकर कंपनी इसे ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक बना रही है।

कंपनी ड्यूरेबिलिटी पर भी काम कर रही है और नया मॉडल वाटर रजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग के साथ आ सकता है। इसमें एंटी-फॉल बॉडी स्ट्रक्चर हो सकता है।

नए मॉडल के कैमरा सेटअप में भी बदलाव हो सकता है। फोन में 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है।