iPhone 17 पर मिलेगा 14 हजार रुपए का बंपर डिस्काउंट
iPhone 17 खरीदने का सही समय आ गया है। iNvent की न्यू ईयर डील के तहत इस फोन के साथ 14000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलता है। यह ऑफर सिर्फ iNvent स्टोर्स में है।
256GB वेरिएंट की लॉन्च कीमत 82,900 रुपए थी। iNvent स्टोर्स में इंस्टेंट 4000 रुपए कैशबैक के बाद यह कीमत घटकर 78,900 रुपए हो जाएगी।
पुराने फोन एक्सचेंज करने पर 6000 रुपए तक का बोनस मिलेगा। सभी ऑफर्स मिलाकर iPhone 17 की कीमत घटकर 68,900 रुपए तक पहुंच सकती है। ध्यान दें, एक्सचेंज वैल्यू फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।
यह डील केवल स्टॉक तक ही उपलब्ध है। अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द ही नजदीकी iNvent स्टोर जाएं। स्टोर्स दिल्ली, बेंगलुरु, नोएडा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में हैं।
iPhone 17 की तुलना में Samsung Galaxy S25, Google Pixel 10, OPPO Find X9 और Vivo X300 जैसे स्मार्टफोन भी मौजूद हैं। ये मॉडल्स आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं।
iPhone 17 में 6.3 इंच OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें A19 Bionic प्रोसेसर है और कैमरा सेटअप में 48MP प्राइमरी + 48MP अल्ट्रा वाइड + 18MP फ्रंट कैमरा शामिल है।