Instagram में बदला मैसेज करने का तरीका! जानें कैसे
Instagram एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जो पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर हैं।
नए फीचर की मदद से यूजर Instagram पर मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे। यानी यूजर किसी तय समय पर भेजे जाने वाले मैसेज को पहले से सेट कर सकते हैं।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए मैसेज टाइप करके सेंड बटन को दबाएं रखें। फिर आपको 'Schedule Message' का ऑप्शन मिलेगा। यहां सारी डिटेल्स भर दें।
मैसेज शेड्यूल करते हैं तो हर बार जब आप उस चैट को खोलेंगे, तो आपको नीचे बाईं ओर एक छोटा सा 'शेड्यूल मैसेज' सेक्शन दिखाई देगा। यह 29 दिनों के लिए होगा।
ऑप्शंस पर क्लिक करने के बाद नई विंडो खुलेगी। तीन ऑप्शन मिलेंगे। यहां आपको मैसेज को तुरंत भेजने, कॉपी करने और डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा।