भारत में कौन सी कंपनी दे रही सबसे ज्यादा 5G स्पीड ?
Jio, Airtel और Vi ने भारत में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। अब यूजर्स तेज इंटरनेट और बेहतर कनेक्टिविटी का अनुभव कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर से नवंबर तक Jio की 5G डाउनलोड स्पीड 199.7 Mbps रही, जो इसके 4G नेटवर्क से 11 गुना तेज है।
Airtel की 5G डाउनलोड स्पीड 187.2 Mbps रही, जबकि Vi की 138.1 Mbps रही। दोनों कंपनियों ने भी अपने 4G नेटवर्क के मुकाबले स्पीड में भारी बढ़ोतरी दर्ज की।
5G नेटवर्क के कारण यूजर्स को कम इंटररप्शन और तेज कनेक्टिविटी मिली। इसने वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और डाउनलोडिंग को आसान और तेज बनाया।
Opensignal के अनुसार, Jio की 5G अवेलेबिलिटी 68.1% रही और यूजर्स ने कुल इंटरनेट समय का 67.3% 5G पर बिताया। Airtel और Vi की अवेलेबिलिटी 66.6% और 32.5% रही।
सरकारी कंपनी BSNL अभी 4G सर्विस दे रही है। 97,000 साइट्स तैयार हैं और 23,000 नई साइट्स जल्दी तैयार होंगी। इसके बाद BSNL भी 5G रोलआउट की तैयारी करेगा।