Motorola Signature भारत में लॉन्च, मिलेगा प्रीमियम डिजाइन
Motorola Signature 7 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च होगा। यह कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन मॉडल होगा और इसे Flipkart पर Motorola के जरिए टीज किया गया है।
फोन के रियर पैनल में फैब्रिक फिनिश होगी और फ्रंट पर फ्लैट डिस्प्ले के साथ स्लिम बैजल्स दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा के लिए सेंटर्ड होल पंच स्लॉट मौजूद है।
फोन के राइट एज पर वॉल्यूम और पावर बटन हैं। लेफ्ट एज पर एक कस्टमाइजेबल बटन है, जो कैमरा या AI फंक्शन के लिए इस्तेमाल हो सकता है।
Motorola ने पुष्टि की है कि रियर कैमरा मॉड्यूल में पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव टॉप-एंड मॉडल्स जैसा मिलेगा।
फोन में Snapdragon 8 Gen 5 SoC और 16GB रैम के साथ Android 16 दिया गया है। Geekbench पर इसने सिंगल कोर में 2854 और मल्टी कोर में 9411 पॉइंट्स हासिल किए।
फोन में Adreno 829 GPU है और CPU में दो कोर 3.80GHz पर और छह कोर 3.32GHz पर काम करते हैं। इससे फ्लैगशिप ग्रेड परफॉर्मेंस का भरोसा मिलता है।