2026 में स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। AIMRA के अनुसार, 2025 में बढ़ती कंपोनेंट कीमतों और डॉलर-रुपये के उतार-चढ़ाव के कारण कीमतें बढ़ी हैं और 2026 में यह 10-15% तक और बढ़ सकती हैं।
Realme, Xiaomi, Oppo और Vivo जैसे बड़े ब्रैंड्स ने पहले ही तेजी से बिकने वाले मॉडलों की कीमतें बढ़ा दी हैं। कुछ ब्रैंड्स ने सीधे MRP बढ़ाया है, जबकि दूसरों ने EMI और कैशबैक ऑफर घटा दिए हैं।
AIMRA के चेयरमैन कैलाश लखानी ने कहा कि कंपोनेंट की कीमतें अब स्थिर नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वैश्विक टेक लीडर्स के साथ हुई मीटिंग में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट की भविष्य की चिंताओं पर चर्चा हुई।
महंगाई और बढ़ती कीमतों के कारण रिटेल सेक्टर दबाव में है। दिवाली के बाद से ग्राहकों की संख्या तेजी से घट रही है और दिसंबर की बिक्री, नवंबर और सितंबर की तुलना में कम हो रही है।
कई छोटे और बड़े रिटेलर्स को स्टाफ की सैलरी और स्टोर का किराया खुद देना पड़ रहा है। बिक्री कम होने से उन्हें अपने खर्चों को मैनेज करना मुश्किल हो गया है।
2026 में स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ने की संभावना को देखते हुए, विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि 2025 में ही नया फोन खरीद लें। इससे महंगाई की मार से बचा जा सकता है और पैसे की बचत भी होगी।