अगर आप भी नए साल में अपने लिए नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए 1,000 रुपये से कम कीमत में भरपूर फीचर्स वाली स्मार्टवॉच की लिस्ट लेकर आए हैं।
स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद फोन के कई फीचर्स को स्मार्टवॉच से ही ऑपरेट किया जा सकता है। फिटनेस के दीवानों के लिए यह बेहद काम की चीज है।
boAt Xtend Call Plus स्मार्टवॉच में 1.91 इंच का HD डिस्प्ले है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाली यह वॉच हिंदी और अंग्रेजी में कॉल, टेक्स्ट और नोटिफिकेशन प्राप्त करती है।
Noise Vivid Call 2 में 1.85 इंच HD डिस्प्ले है। ये वाटर प्रूफिंग के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है। इसमें 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
OLYWIN Best Boost T800 Ultra Orange स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की HD टचस्क्रीन मिलती है। बिल्ट-इन ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी की मदद से आप स्मार्टवॉच पर कॉल रिसीव कर सकते हैं।