Google पर 67 टाइप करते ही हिलने लगेगी आपकी स्क्रीन

Google सिर्फ सर्च इंजन नहीं है, बल्कि इसमें कई छुपे हुए मजेदार फीचर भी हैं। ऐसे ही एक फीचर की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है, जिसमें सिर्फ 67 सर्च करने पर कुछ अलग ही होता है।

अगर आप Google सर्च बार में 67 या 6-7 टाइप करके सर्च करेंगे, तो आपकी स्क्रीन अचानक हिलने लगेगी। कुछ सेकेंड के लिए ऐसा लगेगा जैसे फोन या लैपटॉप कांप रहा हो।

कई लोग इसे देखकर डर जाते हैं कि कहीं उनके डिवाइस में खराबी तो नहीं आ गई, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। यह कोई बग या वायरस नहीं, बल्कि Google का मजेदार ट्रिक है।

दरअसल, यह Google का एक ईस्टर एग फीचर है, जो वायरल मीम और युवाओं में चल रहे brainrot ट्रेंड से इंस्पायर्ड है। इसका मकसद सिर्फ यूजर्स को एंटरटेन करना है।

67 सर्च करने के बाद आपकी स्क्रीन कुछ सेकेंड तक शेक होती है और फिर अपने आप पहले जैसी नॉर्मल हो जाती है। अगर ऐसा न हो तो आप पेज को रिफ्रेश कर सकते हैं।

अपने फोन या कंप्यूटर पर Google खोलें, सर्च बार में 67 लिखें और सर्च करें। स्क्रीन को हिलते देखिए और इस छोटे से Google सरप्राइज का मजा लीजिए।