2026 में Apple के 20 से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च
2026 Apple के लिए खास साल होगा क्योंकि कंपनी अपनी 50वीं सालगिरह मना रही है। इस मौके पर Apple 20 से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें iPhone, Mac, iPad, वियरेबल्स, एक्सेसरीज और स्मार्ट होम डिवाइस शामिल हो सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2026 की शुरुआत में Apple एंट्री-लेवल और मिड-रेंज डिवाइस के अपडेट लाएगा। इसमें A सीरीज iPhone चिप, कम कीमत वाला MacBook और M5 चिप वाला नया MacBook Air शामिल हो सकता है।
iPhone 17e को ज्यादा किफायती ऑप्शन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें A19 चिप, डायनामिक आइलैंड और सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा, बेस iPad में प्रोसेसर अपडेट और iPad Air में M4 चिप मिलने की संभावना है।
Apple अपने एक्सेसरी लाइनअप को भी बढ़ा रहा है। AirTag 2 पर काम चल रहा है, जिसमें नेक्स्ट जेनरेशन अल्ट्रा वाइडबैंड चिप होगी ताकि ट्रैकिंग और सटीक हो सके।
2026 के सेकंड हाफ में iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max नए A20 प्रो चिपसेट के साथ आ सकते हैं। सबसे खास होगा Foldable iPhone, जिसमें बुक स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन और प्रीमियम टाइटेनियम फिनिश होगी।
CEO Tim Cook की टॉप प्रायोरिटी में Apple Glasses हैं। ये AR ग्लासेस साल के आखिर में लॉन्च हो सकते हैं, लेकिन शिपिंग 2027 तक शुरू होने की संभावना है।