Free Movie या शोज देखने का शौक लोगों को अक्सर ऑनलाइन खतरनाक ऐप्स की ओर खींच लेता है। Pikashow जैसी ऐप्स आपको मुफ्त मनोरंजन देती हैं, लेकिन इसके पीछे आपका डेटा और सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है।
Pikashow पायरेटेड कंटेंट उपलब्ध कराता है और ये ऐप सुरक्षित नहीं है। इसे डाउनलोड करने के दौरान आपका मोबाइल मैलवेयर या स्पाइवेयर से संक्रमित हो सकता है।
Pikashow Google play store या Apple App Store पर उपलब्ध नहीं है। लोग इसे थर्ड पार्टी साइट से APK फाइल के जरिए डाउनलोड करते हैं, जिससे मोबाइल का डेटा और बैंकिंग डिटेल्स भी खतरे में पड़ सकते हैं।
थर्ड पार्टी ऐप्स आपके मोबाइल में मैलवेयर डाल सकते हैं। इससे ना केवल आपका व्यक्तिगत डेटा लीक हो सकता है, बल्कि आपकी डिवाइस की सिक्योरिटी भी compromise हो सकती है।
पायरेटेड कंटेंट देखने के चलते आप कानूनी मुश्किलों में भी फंस सकते हैं। चेतावनी दी है कि ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करना गैरकानूनी हो सकता है।
सिर्फ Google play store या Apple App Store से ही ऐप्स डाउनलोड करें। पायरेटेड मूवी और शोज से दूर रहें। यह आपके मोबाइल और डेटा की सुरक्षा के लिए सबसे सुरक्षित तरीका है।