साल के अंत में स्मार्टफोन का महाधमाका!

साल के आख़िरी बड़े स्मार्टफोन धमाके 2025 के खत्म होने से पहले स्मार्टफोन मार्केट में हलचल तेज है। इस हफ्ते चाइना में कई प्रीमियम फोन लॉन्च होने जा रहे हैं, जिनमें नया डिजाइन और पावरफुल हार्डवेयर देखने को मिलेगा।

Huawei Nova 15 परफॉर्मेंस और बैटरी का कॉम्बो कह सकते हैं। इसमें Kirin 8020 चिपसेट, 16GB RAM और 5,700mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। साथ ही 6.7-इंच OLED डिस्प्ले और 50MP फ्रंट कैमरा इसे खास बनाता है।

Huawei Nova 15 Pro  कैमरा लवर्स के लिए बेहतर हो सकता है। इसमें ट्रिपल 50MP रियर कैमरा सेटअप और 50MP डुअल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। बड़ी 6.84-इंच 1.5K स्क्रीन इसे प्रीमियम फील देती है।

Huawei Nova 15 Ultra  फ्लैगशिप टच मिलेगा। LTPO OLED डिस्प्ले, Kirin 9010S चिपसेट और प्रो मॉडल जैसा कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। यह सीरीज का सबसे पावरफुल फोन हो सकता है।

Xiaomi 17 Ultra पावर का नया बादशाह कहा जा रहा है। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 200MP कैमरा और 7,000mAh बैटरी मिलने की चर्चा है। 120W फास्ट चार्जिंग इसे गेमचेंजर बना सकती है।

फिलहाल इंडिया में नहीं, लेकिन नजरें टिकी है। ये सभी स्मार्टफोन फिलहाल चाइना में लॉन्च होंगे। हालांकि, स्पेसिफिकेशन्स देखकर साफ है कि आने वाले समय में ये ग्लोबल मार्केट में बड़ा असर डाल सकते हैं।