Infinix ने अपने ग्राहकों के लिए नया Xpad Edge टैबलेट लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट Android 15 पर चलता है और 4G और Wi-Fi कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है।
Xpad Edge में 13.2 इंच का 2.4K रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 450 निट्स पीक ब्राइटनेस और TÜV Rheinland का फ्लिकर-फ्री, लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी शामिल है।
टैबलेट में Snapdragon 685 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। यह मल्टीटास्किंग और स्पीड के लिए अच्छा ऑप्शन है।
इस टैब में 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है। बेहतर साउंड के लिए इसमें क्वाड स्पीकर दिए गए हैं जो क्लियर और पावरफुल ऑडियो प्रदान करते हैं।
Xpad Edge X Keyboard 20 और X Pencil 20 के साथ कम्पैटिबल है। इसमें AI राइटिंग, Hi Translation और AI स्क्रीन रिकग्निशन जैसे AI-बेस्ड फीचर्स भी शामिल हैं।
8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की मलेशिया में कीमत RM 1299 है। टैबलेट एक सेलेस्टियल इंक कलर में उपलब्ध है। फिलहाल, भारत में लॉन्च की जानकारी नहीं मिली है।