WhatsApp अब पहले जैसा नहीं रहा ।WhatsApp अब सिर्फ मैसेज भेजने का ऐप नहीं रह गया है। आज WhatsApp में AI, हाई सिक्योरिटी और मल्टी-अकाउंट जैसे टूल्स मिलते हैं, जो यूजर्स की रोजमर्रा की डिजिटल लाइफ को बदल रहे हैं।
अब हर बार OTP डालने की जरूरत नहीं। WhatsApp में पासकी फीचर के जरिए आप फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक से लॉगिन कर सकते हैं।=इससे सिम चोरी या नंबर हैक होने की स्थिति में भी आपका अकाउंट सुरक्षित रहता है और कोई दूसरा व्यक्ति आसानी से एक्सेस नहीं कर पाता।
पहले WhatsApp पर फोटो भेजते ही क्वालिटी खराब हो जाती थी। अब HD अपलोड फीचर के जरिए हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो शेयर किए जा सकते हैं। इससे कलर, डिटेल और क्लैरिटी बनी रहती है, जो खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स और प्रोफेशनल यूजर्स के लिए फायदेमंद है।
पर्सनल और ऑफिस नंबर अलग-अलग हैं?WhatsApp के इन-बिल्ट मल्टीपल अकाउंट फीचर से एक ही फोन में दो या उससे ज्यादा अकाउंट इस्तेमाल किए जा सकते हैं।अब न तो दूसरा फोन रखने की जरूरत है और न ही किसी थर्ड-पार्टी ऐप की।
अगर ग्रुप में सैकड़ों मैसेज पढ़ना मुश्किल लगता है, तो WhatsApp का AI समरी फीचर आपके काम का है। यह अनरीड मैसेज की छोटी और सटीक समरी दिखाता है, जिससे पूरी बातचीत का सार तुरंत समझ में आ जाता है।यह फीचर समय बचाने के साथ अपडेट रहने में भी मदद करता है।
अब भाषा नहीं बनेगी बातचीत में रुकावट।WhatsApp चैट के अंदर ही मैसेज ट्रांसलेट करने की सुविधा देता है। बस मैसेज को लॉन्ग प्रेस करें, ट्रांसलेट ऑप्शन चुनें और अपनी पसंदीदा भाषा में मैसेज पढ़ें। ऑफलाइन ट्रांसलेशन के लिए लैंग्वेज पैक डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलता है।