Google जल्द मार्केट में उतारेगा Pixel 9a, फीचर्स हुए लीक
Google जल्द Pixel 9a को 2025 में लॉन्च कर सकता है। कहा जा रहा है कि Pixel 9a में Tensor G4 प्रोसेसर मिलेगा जो कि Pixel 9 सीरीज में भी है।
Pixel 9a को 8GB LPDDR5X रैम के अलावा 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 6.2 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2424 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
Pixel 9a के साथ 5100mAh की बैटरी मिलेगी जो कि पहले वाले मॉडल के मुकाबले 13% बड़ी है। पहले की Pixel9a सीरीज में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Pixel 9a में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GN8 सेंसर होगा जिसका अपर्चर f/1.7 होगा।
फोन के साथ 23W की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। Pixel 9a की शुरुआती कीमत 499 डॉलर यानी करीब 42,300 रुपये हो सकती है।