धीमे फोन को बनाएं रॉकेट, ये हैं स्पीड बढ़ाने के धांसू टिप्स
अनलिमिटेड फोटो-वीडियो फोन को धीमा कर देती हैं। एक स्टोरेज डिटॉक्स करें। अनचाही फाइलें हटाएँ, क्लाउड या SD कार्ड में शिफ्ट करें और फोन को हल्का बनाएं।
हर विजेट RAM और प्रोसेसर का माइक्रो-लोड बढ़ाता है। जितने कम विजेट, उतना तेज फोन। क्लीन होम स्क्रीन, स्मूथ परफॉर्मेंस।
अनयूज़्ड ऐप्स फोन की RAM खा जाते हैं। ऐप्स डिसेबल करें, कैशे साफ करें और बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट करें। परफॉर्मेंस फौरन सुधरती है।
डेवलपर सेटिंग में एनीमेशन स्केल 0.5x या ऑफ करें। ऐप्स बिजली की स्पीड में खुलेंगे और फोन पहले से भी ज्यादा स्मूद लगेगा।
अपडेट में बग फिक्स, सिक्योरिटी पैच और परफॉर्मेंस ट्यूनिंग होती है। लेटेस्ट OS, अपडेटेड ऐप्स ज्यादा तेज और स्थिर डिवाइस।
कम ब्राइटनेस, डार्क मोड, एयरोप्लेन मोड, एडेप्टिव बैटरी और अनयूज़्ड कनेक्टिविटी बंद रखें। ये सब प्रोसेसर पर लोड घटाते हैं और स्पीड बढ़ाते हैं।
और पढ़ें...