बिना पासवर्ड WiFi: 6 आसान और सेफ ट्रिक्स
नए स्मार्टफोन्स में WiFi “Share” फीचर आता है, जिससे आपका फोन खुद एक QR बना देता पासवर्ड बताए बिना ही दूसरी डिवाइस कनेक्ट हो जाती है।
Camera से Direct Connect
कई Android और iPhone कैमरा ऐप QR कोड को पहचानते ही WiFi से तुरंत कनेक्ट कर देते हैं। ना टाइपिंग, ना गलती।
iPhone का Magic Share सिर्फ ब्लूटूथ ऑन करें और दोस्त कनेक्ट करने की कोशिश करे। आपकी स्क्रीन पर Share Password आएगा और बस एक टैप में ऑटो कनेक्ट।
पुराने स्मार्टफोन्स के लिए थर्ड-पार्टी WiFi QR जेनरेटर ऐप्स काम आते हैं। एक बार कोड बना लो, बार-बार शेयर करने की जरूरत नहीं।
राउटर में Guest Network ऑन करो। मेहमानों को अलग नेटवर्क दो और अपना मेन नेटवर्क सुरक्षित रखो।
Password-Free लेकिन Secure
इन तरीकों से असली पासवर्ड न तो बताया जाता है और न दिखाया। जिससे WiFi सुरक्षित रहते हुए फास्ट कनेक्ट हो जाता है।
और पढ़ें...