Sanchar Saathi ऐप ने रचा इतिहास

Sanchar Saathi साइबर सिक्योरिटी ऐप के डाउनलोड अचानक बढ़कर करीब 6 लाख हो गए। सामान्य दिनों में यह संख्या सिर्फ 60,000 रहती थी।

28 नवंबर को जारी सरकारी आदेश के बाद यह उछाल आया जिसमें सभी मोबाइल फोन में Sanchar Saathi ऐप को प्री-इंस्टॉल करना अनिवार्य किया गया।

सरकार का कहना है कि यह ऐप डिजिटल फ्रॉड से सुरक्षा का मजबूत साधन है। पहले भी 1.5 करोड़ लोग इसे डाउनलोड कर चुके थे।

DoT ने स्पष्ट किया कि ऐप यूजर-कंट्रोल वाला है और इसे कोई भी कभी भी अनइंस्टॉल कर सकता है। एप केवल आवश्यक डेटा लेता है।

Sanchar Saathi ऐप केवल बेसिक परमिशन मांगता है जैसे कॉल्स और SIM वेरिफिकेशन। इसका उपयोग केवल फ्रॉड रिपोर्टिंग और सुरक्षा के लिए होता है।

एप Microphone, लोकेशन, ब्लूटूथ या कॉन्टैक्ट्स तक एक्सेस नहीं लेता, जब तक यूजर स्वयं अनुमति न दे। सरकार इसे नागरिकों की सुरक्षा के लिए अहम कदम मान रही है।