ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड सेकरें खुद को सुरक्षित
ब्लैक फ्राइडे और बिग सेल्स के दौरान स्कैमर्स सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं। बहुत ही सस्ते ऑफर दिखें तो समझिए। कुछ गड़बड़ है!
वेबसाइट का URL ध्यान से देखें। स्पेलिंग मिस्टेक, फेक, लॉक आइकन HTTPS सुरक्षित,
फर्जी साइट्स बिल्कुल असली जैसी दिखती हैं, इसलिए सतर्क रहें।
स्कैमर्स SMS, WhatsApp या Instagram विज्ञापनों के जरिए फर्जी लिंक भेजते हैं। ऐसे लिंक से कभी खरीदारी शुरू न करें।
डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर पूरा बैंक अकाउंट खतरे में आ सकता है। बेहतर विकल्प:क्रेडिट कार्ड, UPI और मोबाइल वॉलेट।
एयरपोर्ट, कैफे या रेलवे स्टेशन वाले Wi-Fi पर ऑनलाइन पेमेंट बिल्कुल न करें। इन नेटवर्क्स पर डेटा चोरी करना स्कैमर्स के लिए आसान होता है।
सिक्योर्ड डिवाइस, अपडेटेड ब्राउज़र, ओटीपी आधारित पेमेंट और मजबूत पासवर्ड। ये आपकी ऑनलाइन शॉपिंग को फ्रॉड-प्रूफ बनाते हैं।
और पढ़ें...