Flipkart पर चल रही Black Friday Sale में Oppo Find X9 पर भारी बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे प्रीमियम फ्लैगशिप यूज़र्स को सबसे बड़ी बचत का मौका मिल रहा है।
Sony LYT-808 सेंसर वाला 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस ये फोन को प्रो-ग्रेड कैमरा फोन के रूप में अलग पहचान देता है।
3600 nits पीक ब्राइटनेस, HDR10, Dolby Vision और Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन ब्राइट सनलाइट में भी डिस्प्ले बेहद शार्प दिखाई देता है।
पावरफुल चिप, एडवांस्ड वेपर कूलिंग सिस्टम और X-axis haptic motor इसे हाई-परफॉर्मेंस फ्लैगशिप बनाते हैं।
लॉन्ग बैटरी लाइफ, 80W/50W फास्ट चार्जिंग और दमदार बैकअप हेवी यूज़र्स के लिए भी बेस्ट।
ICICI, HDFC, SBI, Axis सहित कई बैंकों पर इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर को जोड़कर आप Find X9 को सबसे नीचे वाली कीमत में ले सकते हैं।