Google Maps में अब Free में मिलेंगी ये सर्विसेज

Google maps यूजर्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि Google अब लोगों को फ्री में कई सुविधाएं देना चाहता है, जिससे यूजर्स का भरोसा वह जीत पाए।

भारतीय डेवलपर्स रूट्स, प्लेस और एनवायरनमेंट एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट जैसी सुविधाएं अब लोगों को Google Maps में मुफ्त में मिलेंगी।

1 मार्च 2025 से डेवलपर्स को मैप्स, रूट्स, प्लेस और एनवायरनमेंट प्रोडक्ट्स की सेवाएं मंथली लिमिट तक मुफ्त में मिलेंगी।

Google के इस फैसले से लोग बिना किसी अपफ्रंट कॉस्ट के नजदीकी जगह और डायनामिक स्ट्रीट व्यू जैसे अल्ग-अलग प्रोडक्ट्स को आसानी से इंटीग्रेट कर पाएंगे।

टेक दिग्गज की ओर से कहा गया कि Google maps प्लेटफॉर्म ने हाल ही में भारत में स्पेसिफिक प्राइसिंग की शुरुआत की है।