इसी साल लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की कीमत में भारी गिरावट आई है। इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी, 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग जैसी कई खूबियां है।
फोन को दो वेरिएंट 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। पहले फोन की कीमत घटकर 17,999 रुपये और दूसरे फोन की कीमत 20,999 रुपये हो गई।
ये फोन 6.67 इंच के सुपर ब्राइट AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,100 निट्स है।
इसमें Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट है। फोन में 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज है। फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है।
अब आप इस फोन को 873 रुपये की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं।