JioBook 11 लैपटॉप अब और सस्ता, मिलेगा बंपर ऑफर

Jio ने अपने अर्फोडेबल लैपटॉप JioBook 11 की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। अब ये लैपटॉप Amazon पर सिर्फ 12,490 में उपलब्ध है, जबकि पहले इसकी कीमत 16,499 थी।

इस लैपटॉप में 4G LTE सपोर्ट और डुअल बैंड wifi दिया गया है। साथ ही, Android 4G के जरिए आप इंटरनेट का आनंद कहीं भी ले सकते हैं।

JioBook 11 का वजन सिर्फ 990 ग्राम है। इसकी 11.6 इंच की स्क्रीन और एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले इसे पोर्टेबल और आसान बनाती है।

सिंगल चार्ज पर यह लैपटॉप 8 घंटे तक चल सकता है। बेहतर स्टीरियो साउंड के लिए इसमें डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं।

इसमें Mediatek MT 8788 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 4GB LPDDR4 रैम और 64GB स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

JioBook 11 स्टूडेंट्स और शुरुआती यूजर्स के लिए शानदार विकल्प है। ऑफिस एक्सेस भी फ्री दिया जा रहा है, जिससे ऑनलाइन पढ़ाई और काम करना आसान हो गया है।