स्लो चार्जिंग खत्म! बस अपनाएँ ये 6 फास्ट टिप्स
ज्यादातर फोन हीट, बैकग्राउंड ऐप्स और खराब पावर सोर्स की वजह से अपनी फुल चार्जिंग स्पीड नहीं दे पाते।
जो फोन 33W सपोर्ट करता हो, उसे 10W या 18W चार्जर से चार्ज करेंगे तो स्पीड खुद-ब-खुद स्लो हो जाएगी।
कम नेटवर्क वाले एरिया में फोन ज्यादा पावर खर्च करता है, जिससे चार्जिंग स्पीड ड्रॉप हो जाती है। एयरप्लेन मोड बेस्ट विकल्प है।
हेवी या रबराइज्ड कवर चार्जिंग के समय तापमान बढ़ाते हैं। कवर हटाकर चार्ज करने से स्पीड तेजी से बढ़ती है।
लैपटॉप/पीसी के USB पोर्ट सिर्फ 5W के आसपास पावर देते हैं, जो फोन को बेहद स्लो चार्ज करता है।
फोन को ठंडी हार्ड सतह पर रखें, बेड/सोफे पर नहीं। फोन गर्म हुआ तो चार्जिंग स्पीड अपने-आप 50% तक कम हो जाएगी।
और पढ़ें.