iQOO 15 Mini: छोटा फोन, मेगा पावर

iQOO 15 Mini कॉम्पैक्ट होने के बावजूद फ्लैगशिप परफॉर्मेंस देने की तैयारी में है। दमदार Dimensity 9500 चिप इसे छोटी बॉडी में बड़ा परफॉर्मर बनाती है।

इतने छोटे फोन में 7000mAh बैटरी सबसे चौंकाने वाली बात है। iQOO पहली बार Mini मॉडल में इतनी बड़ी बैटरी दे सकता है।

लीक के मुताबिक iQOO 15 Mini को कंपनी अप्रैल 2026 के आसपास लॉन्च करेगी। कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप पसंद करने वाले यूजर्स के लिए खास सरप्राइज होगा।

फोन में मेटल फ्रेम, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट और प्रीमियम बिल्ड मिलने की चर्चा है। डिजाइन इसे Mini होते हुए भी Ultra जैसे प्रीमियम फोन की फील देगा।

छोटा फोन चाहने वाले यूजर्स के लिए 6.31 इंच का 1.5K डिस्प्ले बड़ी राहत है। स्मूथ यूज, हैंडीनेस और फ्लैगशिप टच एक्सपीरियंस सब एक साथ।

iQOO 15 Mini सीधे तौर पर X200 FE जैसे कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप्स को टक्कर देगा। परफॉर्मेंस, बैटरी और कीमत तीनों में बाजी मार सकता है।