अब मिनटों में पता चलेगी AI फोटो की असलियत

अब AI से बनी या एडिट की गई फोटो का पता लगाना आसान हो गया है। Google ने Gemini ऐप में नया फीचर जोड़ा है, जो यूजर्स को तुरंत बताएगा कि कोई तस्वीर AI से जनरेट या एडिट हुई है या नहीं।

यूजर को बस फोटो Gemini ऐप में अपलोड करनी है और पूछना है कि क्या यह तस्वीर AI से बनी है? इसके बाद Google Gemini तुरंत इसे वेरिफाई करके रिजल्ट दिखा देगा।

फिलहाल, यह फीचर केवल Google AI टूल्स से बनी तस्वीरों को ही वेरिफाई कर सकता है। Google इसकी जांच के लिए SynthID इनविजिबल वाटरमार्किंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।

Google का कहना है कि जल्द ही इस फीचर में वीडियो और ऑडियो वेरिफिकेशन का ऑप्शन भी जोड़ा जाएगा। साथ ही इसे Google की सर्च सर्विस में भी इंटीग्रेट करने पर विचार किया जा रहा है।

यूजर फोटो अपलोड करने के बाद टेक्स्ट बॉक्स में प्रॉम्प्ट लिखें क्या यह तस्वीर AI से बनी है?। Gemini इसकी SynthID जांच कर पूरे कॉन्टेक्स्ट के साथ परिणाम दिखाएगा।

फिलहाल, केवल Google टूल्स से बनी इमेज वेरिफाई होती है लेकिन भविष्य में ChatGPT और अन्य AI टूल्स से बनी फोटोज का सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा। इससे यूजर्स अब आसानी से फोटो की ऑथेंटिसिटी पहचान सकेंगे।