Realme GT 8 Pro स्पीड, पावर और कैमरा ट्रिपल धमाका!
79,999 रुपये तक की कीमत में लॉन्च हुआ यह फोन फ्लैगशिप मार्केट में टॉप-लेवल फीचर्स के साथ सीधी टक्कर देता है।
3x ऑप्टिकल और 12x लॉसलेस जूम वाला 200MP टेलीफोटो लेंस मोबाइल फोटोग्राफी को नए स्तर पर ले जाता है। हर शॉट में डिटेल गजब की।
3nm प्रोसेस वाली यह चिपसेट फोन को स्मूद, फास्ट और अल्ट्रा-रीस्पॉन्सिव बनाती है, चाहे गेमिंग हो, मल्टीटास्किंग या 4K रेकॉर्डिंग।
6.79 इंच QHD+ डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस आउटडोर में भी बेहद क्लियर विजिबिलिटी।
7000 mAh kr लंबी बैटरी लाइफ और 120W एक्सट्रीम फास्ट चार्जिंग इसे पावर यूज़र्स के लिए ड्रीम फोन बनाती है।
स्टोरेज-रैम के तीन दमदार वेरिएंट जिनमें 12- 256GB, 16- 512GB और एक्सक्लूसिव ड्रीम एडिशन 79,999 रुपये में व्हाइट और अर्बन ब्लू कलर विकल्प बेहद प्रीमियम फील देते हैं।