Google ने लॉन्च किया अपना सबसे पावरफुल AI Gemini 3, जिसे सुंदर पिचाई ने अब तक का सबसे इंटेलिजेंट मॉडल कहा है। यह स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स सबके लिए सुपरफास्ट असिस्टेंट बन सकता है।
Gemini 3 आपके सवालों को गहराई से समझता है और साफ, आसान और डायरेक्ट जवाब देता है।अब WiFi क्यों स्लो है? जैसे सवालों का सिर्फ कारण नहीं, सॉल्यूशन भी मिलेगा।
यह सिर्फ टेक्स्ट नहीं, बल्कि फोटो, वीडियो, ऑडियो और कोड भी समझता है। खराब मशीन की फोटो दिखाएं, समस्या बता देगा। वीडियो भेजें, उसमें क्या हो रहा है, समझा देगा।
नोट्स, प्रोजेक्ट, रिसर्च, असाइनमेंट सब कुछ मिनटों में तैयार कर देगा। वर्किंग लोगों के लिए ईमेल, रिपोर्ट, प्रेजेंटेशन अब 10 गुणा तेज और आसान।
ऐप और वेबसाईट बनाने में Gemini 3 करेगा मदद। जेमिनी खुद, डिजाइन सुझाएगा, पूरा कोड तैयार करेगा, एरर भी ठीक कर देगा.नॉन-कोडर्स के लिए गेमचेंजर!
Gemini 3 की नई क्षमताएं गूगल सर्च, Gemini ऐप और कई प्रोडक्ट्स में तुरंत इंटीग्रेट हो रही हैं। हर सर्च अब पहले से ज्यादा स्मार्ट, तेज और पर्सनलाइज्ड होगा।