iPhone में अब WhatsApp का नया फीचर

WhatsApp iOS यूजर्स के लिए Multi Account सपोर्ट वाला नया फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर की मदद से एक ही फोन में दो अलग-अलग नंबर के WhatsApp अकाउंट चलाए जा सकते हैं।

यह फीचर पहले से ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अब Apple iPhone यूजर्स भी इसे इस्तेमाल कर पाएंगे और आसानी से अकाउंट्स के बीच स्विच कर सकेंगे।

Multi Account फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है। यह WhatsApp Beta वर्जन 25.34.10.72 में टेस्ट किया जा रहा है और कुछ ही यूजर्स इसे इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

अगर एक अकाउंट में मैसेज आएगा, तो ऐप अलर्ट देगा और बताएगा कि मैसेज किस अकाउंट पर आया है। यह फीचर ऐप लॉक को भी सपोर्ट करेगा और डेटा हर अकाउंट के लिए अलग रहेगा।

Multi Account फीचर जल्द ही iOS यूजर्स के लिए स्टेबल अपडेट के रूप में रोलआउट होगा। हालांकि अभी WhatsApp ने इसकी आधिकारिक तारीख नहीं बताई है, लेकिन यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।